ताज़ा-ख़बर

कैंसर पीड़ित महिला के घर पर दबंगों का कब्ज़ा, इलाज के दौरान खाली घर को बनाया निशाना

रिपोर्ट: MANISH 13 घंटे पहलेझारखण्ड

पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई गुहार, अब तक नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज

कैंसर पीड़ित महिला के घर पर दबंगों का कब्ज़ा, इलाज के दौरान खाली घर को बनाया निशाना

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी जमालपुर में एक कैंसर पीड़ित महिला के घर पर दबंगों द्वारा जबरन कब्ज़ा किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का पति सुनील कुमार गिरी न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन के अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है। सुनील गिरी ने बताया कि उनकी पत्नी कैंसर की गंभीर मरीज हैं और उनका इलाज उड़ीसा के कटक में चल रहा है। इलाज के दौरान दोनों पति-पत्नी लंबे समय तक घर से बाहर रहे। इसी बीच रोहित चौधरी और शशिकांत पासवान नामक दो लोगों ने घर में घुसकर कब्ज़ा कर लिया और घर का सारा सामान उठा ले गए। जब सुनील गिरी ने 24 जुलाई को घर खाली करने को कहा तो आरोपियों ने उन्हें लात-घूंसों और डंडों से पीट दिया। इसके बाद उन्होंने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दी लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। पीड़ित ने इस मामले में एसपी, एसडीपीओ, डीआईजी (कोल्हान) और एसडीओ को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि वे लगातार धमकियों के कारण अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं और जीवन के प्रति भयभीत हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा और शीघ्र न्याय की गुहार लगाई है।

इन्हें भी पढ़ें.