ताज़ा-ख़बर

अनशन के बाद हरकत में आया निगम प्रशासन, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने रविवार को किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट: MANISH 13 घंटे पहलेझारखण्ड

साफ-सफाई में मिली लापरवाही पर जताई नाराज़गी, सोमवार की बैठक से पहले तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश

अनशन के बाद हरकत में आया निगम प्रशासन, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने रविवार को किया औचक निरीक्षण

आदित्यपुर : शनिवार को पूर्व पार्षदों के आमरण अनशन के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। रविवार को अवकाश के बावजूद उपनगर आयुक्त पारुल सिंह अचानक निगम कार्यालय पहुंचीं जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दरअसल शनिवार देर शाम उपायुक्त के आश्वासन के बाद पूर्व पार्षदों ने सशर्त अनशन समाप्त किया था जिसमें सोमवार को बैठक आयोजित कर समस्याओं के समाधान और नगर निगम परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग शामिल थी। उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने स्वयं निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कई खामियां मिलने पर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एजेंसी को तत्काल सफाई कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पारुल सिंह ने कहा कि सोमवार को पार्षदों के साथ प्रस्तावित बैठक से पहले नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उनकी इस सक्रियता और तत्परता की क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने सराहना की है। अब सभी की निगाहें सोमवार की बैठक पर टिकी हैं जिसमें अनशन के दौरान उठाई गई मांगों के समाधान की दिशा तय होगी।

इन्हें भी पढ़ें.