ताज़ा-ख़बर

12 घंटे में गिरिडीह पुलिस का कमाल, झगरी बस्ती गोलीकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk8 दिन पहलेअपराध

एसपी डॉ. बिमल कुमार की त्वरित कार्रवाई, मुख्य शूटर जाकिर उर्फ जग्गू सहित पांच गिरफ्तार

12 घंटे में गिरिडीह पुलिस का कमाल, झगरी बस्ती गोलीकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह (अमित सहाय) : संगठित अपराध पर निर्णायक प्रहार करते हुए गिरिडीह पुलिस ने झगरी बस्ती में हुए गोलीकांड मामले का महज 12 घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के नेतृत्व में की गई त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया कि गिरिडीह पुलिस अपराध के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है। 2 दिसंबर की शाम झगरी बस्ती में खुर्शीद अंसारी को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही एसपी ने तुरंत सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। टीम में मुफ्फस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह, गांडेय थाना प्रभारी आनंद कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। चौतरफा छापेमारी और तकनीकी निगरानी के परिणामस्वरूप पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मो. जाकिर अंसारी उर्फ जग्गू (20 वर्ष) और उसके सहयोगियों में मो. असलम मंसूरी, मो. फैयाज अंसारी उर्फ छोटू, मो. रुस्तम अंसारी उर्फ बब्लू और मो. ईरशाद अंसारी उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी जाकिर की निशानदेही पर पुलिस ने कंट्री मेड पिस्तौल, दो खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की है। शुरुआती जांच में भूमि विवाद और पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में भी ऐसे त्वरित अभियान लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने टीम की तत्परता की प्रशंसा की और अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गिरिडीह में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया, तकनीकी दक्षता और प्रशासनिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है।

इन्हें भी पढ़ें.