ताज़ा-ख़बर

सोना-चांदी हुआ सस्ता, घरेलू बाजार में 24K गोल्ड 940 रुपये तक टूटा, चांदी में भी मामूली गिरावट

रिपोर्ट: VBN News Desk55 मिनट पहलेदेश

दिल्ली से चेन्नई तक सभी प्रमुख शहरों में गिरावट का रुख, 24 कैरेट सोना 1,29,650 से 1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार

सोना-चांदी हुआ सस्ता, घरेलू बाजार में 24K गोल्ड 940 रुपये तक टूटा, चांदी में भी मामूली गिरावट

राँची : घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार 24 कैरेट सोना आज 870 से 940 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट गया है जबकि चांदी की कीमत में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की हल्की गिरावट देखी गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, वहीं 22 कैरेट सोना 1,18,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मुंबई जो देश का प्रमुख स्वर्ण व्यापार केंद्र है वहाँ 24 कैरेट सोना 1,29,650 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोना 1,18,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर और पटना सहित अधिकांश राज्यों में भी इसी तरह की कीमतें दर्ज की गईं। चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,29,650 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोना 1,18,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर दिखाई दिया। चांदी की कीमत में भी नरमी का रुख रहा। दिल्ली में चांदी का भाव आज 1,90,900 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। विश्लेषकों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और निवेशकों के सतर्क रवैये के चलते बहुमूल्य धातुओं पर दबाव बना है। कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा सहित देश के दक्षिण और पूर्वी राज्यों में भी सोने के दामों में समान गिरावट देखी गई। समग्र रूप से घरेलू बाजार आज सोना-चांदी की कीमतों में कमजोरी के साथ बंद हुआ।

इन्हें भी पढ़ें.