गृह रक्षक बनने का सुनहरा अवसर, सरायकेला-खरसावाँ में 446 पदों पर नामांकन
महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी

सरायकेला-खरसावाँ : जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए गृह रक्षक (होमगार्ड) बनने का अवसर उपलब्ध कराया है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के तहत जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 446 पदों पर पुरुष एवं महिला गृह रक्षकों का नामांकन किया जाएगा। इनमें महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित रखे गए हैं। नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। पात्रता के रूप में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच, लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा से गुजरना होगा। जिला प्रशासन ने बताया कि गृह रक्षकों के नामांकन से जुड़ी विस्तृत जानकारी विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि एवं संख्या का उल्लेख होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी गई है। नामांकन हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार https://recruitment.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उपायुक्त ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और अनुशासन के साथ गृह रक्षा सेवाओं में योगदान देने की अपील की है।