ताज़ा-ख़बर

गिरिडीह में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, अंतरजिला सप्लाई नेटवर्क का खुलासा

रिपोर्ट: VBN News Desk11 घंटे पहलेअपराध

SP डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर विशेष टीम की बड़ी कार्रवाई, देसी पिस्टल-मैगजीन-गोलियों का जखीरा बरामद

गिरिडीह में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, अंतरजिला सप्लाई नेटवर्क का खुलासा

गिरिडीह : पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा और आसपास के इलाकों में लंबे समय से संचालित एक बड़े अवैध हथियार निर्माण गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा की गई जिसमें बुधवार को की गई छापेमारी ने पूरे नेटवर्क की जड़ें हिला कर रख दीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि इस गिरोह द्वारा वर्षों से देसी हथियार तैयार कर उन्हें गिरिडीह समेत आसपास के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। छापेमारी की भनक लगते ही कई आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शाहर अली, फुरकान अंसारी, चुन्ना उर्फ वसीम, शमीम मल्लिक उर्फ सदाम, मोहम्मद मंगली और मोहम्मद कमरुद्दीन शामिल हैं। वहीं उस्मान अंसारी को पुलिस ने फरार घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को सक्रिय कर दिया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में तैयार हथियार और हथियार निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री जब्त की। बरामद सामान में छह देसी पिस्टल, ग्यारह मैगजीन, 7.65 मिमी की पाँच जिंदा गोलियां और कई अधबने हथियारों के पुर्जे शामिल हैं। मौके से हथियार बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले औजार, आरी, बॉल बेयरिंग, मेटल प्लेट और ड्रिल मशीन भी जब्त किए गए हैं जो यह साबित करते हैं कि यहाँ बड़े पैमाने पर व्यवस्थित तरीके से हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह आपराधिक घटनाओं में उपयोग होने वाले हथियारों की लगातार सप्लाई कर रहा था और इसकी कड़ी कई जिलों से जुड़ी हो सकती है। गिरिडीह पुलिस अब इस नेटवर्क के वित्तीय और बाहरी संपर्कों की भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.