ताज़ा-ख़बर

हिंदू एकता और अखंड भारत संकल्प के साथ गम्हरिया में हिंदू सेना का शंखनाथ 2025-26 शुरू

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

जात-पात मिटाओ, हिंदू एकता बढ़ाओ - झारखंड प्रभारी संजीव आचार्या और जिला अध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह ने दिया संदेश

हिंदू एकता और अखंड भारत संकल्प के साथ गम्हरिया में हिंदू सेना का शंखनाथ 2025-26 शुरू

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में रविवार को हिंदू सेना की जिला इकाई द्वारा शंखनाथ 2025-26 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रभारी संजीव आचार्या उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिंदू हिंदू भाई भाई, जात-पात की करो विदाई के नारे के साथ हिंदू एकता और अखंड भारत के संकल्प को दोहराया गया। बैठक में हिंदू राष्ट्र, सामाजिक समरसता और सनातन संस्कृति के संरक्षण जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। झारखंड प्रभारी संजीव आचार्या ने कहा कि हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र की शक्ति है हमें मतभेद भुलाकर धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए संगठित होना होगा। वहीं जिला अध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज में समानता, भाईचारा और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना है। बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने मंदिर परिसर में सामूहिक आरती की। कार्यक्रम में संरक्षक सुरेश सिंह, उपाध्यक्ष चंदन मोइत्रा, मीडिया प्रभारी किशन दुबे, कोषाध्यक्ष सतेंद्र झा सहित कई सनातनी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.