ताज़ा-ख़बर

साहिबगंज में भीषण ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में तीन की मौत, सीएसआईएफ के चार जवान घायल

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेदेश

साहिबगंज में भीषण ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

साहिबगंज में भीषण ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में तीन की मौत, सीएसआईएफ के चार जवान घायल

साहिबगंज (झारखंड) : बरहेट स्थित भोगनाडीह गांव के पास मंगलवार देर रात करीब 3:30 बजे एक बड़ा रेल हादसा हो गया। एनटीपीसी के कोयला ढुलाई मार्ग (एमजीआर ट्रैक) पर दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललमटिया खदान से कोयला लेकर तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी पहले से खड़ी खाली मालगाड़ी से जा टकराई जिससे एक बड़ा धमाका हुआ और मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। मृतकों में ज्ञानेश्वर माल (62) मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल और अंबुज महतो (35) सेक्टर 9 बोकारो, झारखंड शामिल हैं। घायलों में सहायक लोको पायलट जीके नाथ, राजेंद्र कुमार, और मजदूर रवि घोष व जिरूल शेख शामिल हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मालदा, पश्चिम बंगाल भेजा गया है। रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। इस ट्रैक का उपयोग विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी से झारखंड के ललमटिया गोड्डा तक कोयला परिवहन के लिए किया जाता है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे की वजह तकनीकी खराबी या मानवीय लापरवाही की पड़ताल की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.