ताज़ा-ख़बर

हावड़ा रेल जीएम ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन का किया विजिट, लिफ्ट की सुविधा हुई बहाल

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार8 घंटे पहलेझारखण्ड

दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच लिफ्ट की रनिंग पोजीशन से अवगत हुए.

हावड़ा रेल जीएम ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन का किया विजिट, लिफ्ट की सुविधा हुई बहाल

पाकुड़। ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर मंगलवार को अपनी सैलून से पाकुड़ रेलवे स्टेशन का विजिट करने पहुंचे। महाप्रबंधक के साथ हावड़ा डिवीजन के डीआरएम संजीव कुमार पूर्वाह्न 12:00 बजे पाकुड़ स्टेशन पर आए।

दोनों अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक में यात्री सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया फिर स्टेशन के बाहर निकल पार्किंग, कैंपस और पार्क का भी निरीक्षण कर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे।

दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच लिफ्ट की रनिंग पोजीशन से अवगत हुए और फिर अपने सैलून में सवार होकर स्टोन और कोल लोडिंग प्वाइंट का विजिट किया। स्टोन और कोल लोडिंग पॉइंट का विकसित कर तकरीबन 2:30 बजे पाकुड़ स्टेशन लौट आए। जीएम और डीआरएम के स्टेशन विजिट को ले स्टेशन और कैंपस के साथ-साथ प्लेटफार्म को चकाचक साफ सफाई होते देखा गया। रेलकर्मी स्टेशन की सफाई उनके आगमन से जाने तक प्लेटफार्म की सफाई में रहे। हालांकि जीएम ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन में उपलब्ध जन सुविधाओं पर संतोष जताया और फिर अपने सैलून से अपराह्न 3:00 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो गए।

इन्हें भी पढ़ें.