ताज़ा-ख़बर

नहीं रहें श्री राम मार्बल प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अजय पांडेय के पिता हृदयानंद पांडेय

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary4 दिन पहलेझारखण्ड

शाम 6 बजे ली अंतिम सांस, दाह संस्कार रविवार को

नहीं रहें श्री राम मार्बल प्रतिष्ठान  के प्रोपराइटर अजय पांडेय के पिता हृदयानंद पांडेय

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री राम मार्बल के प्रोपराइटर अजय पांडेय के पिता हृदयानंद पांडेय का निधन शनिवार की शाम छह बजे स्थानीय आवास पर हो गया। वे 85 वर्ष के थे। वे अपने पीछे हंसता- खेलता परिवार छोड़ गए हैं। वे विगत दो माह से अस्वस्थ चल रहे थे।

समाजसेवी हृदयानंद पांडेय सरल, सौम्य व समाज में अत्यंत सम्मानित व व्यक्तित्व के धनी थे। इधर उनके निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने व शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है। इधर उनके पुत्र अजय पांडे ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार पाटन प्रखंड के बलगड़ा स्थित पैतृक आवास से संपन्न होगा। बलगड़ा स्थित उनके आवास से शवयात्रा 11 बजे शुरू होगी।

इन्हें भी पढ़ें.