ताज़ा-ख़बर

पाटा टोल प्लाज़ा के पास मानवता शर्मसार, चांडिल पुलिस ने संदिग्ध ट्रक में 60 से अधिक गाय-बैल किये बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk14 घंटे पहलेझारखण्ड

हिंदूवादी संगठनों ने जताई कड़ी नाराज़गी, थाना प्रभारी दिलशन बीरूआ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई

पाटा टोल प्लाज़ा के पास मानवता शर्मसार, चांडिल पुलिस ने संदिग्ध ट्रक में 60 से अधिक गाय-बैल किये बरामद

चांडिल : शनिवार रात चांडिल पुलिस ने पाटा टोल प्लाज़ा के पास डब्ल्यूबी39सी-1140 नंबर के संदिग्ध वाहन से 60 से अधिक गाय-बैल बरामद किए जिनमें तीन की मौत हो चुकी थी। वाहन टोल पार करते समय अचानक बंद हो गया जिसके बाद चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी डिल्शन बीरूआ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर जांच शुरू की। वाहन में ठूंसे गए पशुओं की हालत देखकर पुलिसकर्मी और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। पशुओं को बाद में हुमीद टीओपी और चांडिल में सुरक्षित स्थान पर रखा गया जबकि मुख्य गौ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षक दल की टीम सक्रिय हो गई। वहीं विश्व हिंदू परिषद के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि गौ तस्करी जैसी घटनाएँ सरकार की ढिलाई का परिणाम हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और इससे जुड़े नेटवर्क की पहचान की जा रही है। ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इन्हें भी पढ़ें.