ताज़ा-ख़बर

बरवाडीह में राशन को लेकर सैकड़ों कार्डधारियों का प्रदर्शन, लिखित शिकायत सौंपकर राशन दिलाने का लगाई गुहार

रिपोर्ट: अकरम 2 दिन पहलेझारखण्ड

कार्डधारियों ने बताया कि बार-बार डीलर से संपर्क करने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन ही मिला, लेकिन राशन नहीं मिला।

बरवाडीह में राशन को लेकर सैकड़ों कार्डधारियों का प्रदर्शन, लिखित शिकायत सौंपकर राशन दिलाने का लगाई गुहार

बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के चपरी गांव के सैकड़ों राशन कार्डधारियों ने सोमवार को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जनवितरण प्रणाली दुकानदार नागेश्वर राम द्वारा राशन नहीं दिए जाने के मामले को लेकर विरोध जताया। इस दौरान भाजपा नेता सह पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह की मौजूदगी में कार्डधारियों ने प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार को लिखित शिकायत सौंपते हुए राशन दिलाने की गुहार लगाई।

शिकायत में कार्डधारियों ने आरोप लगाया कि संबंधित जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलर नागेश्वर राम द्वारा दिसंबर 2025 माह का राशन अब तक वितरण नहीं किया गया है। लाभुकों का कहना है कि डीलर ने उनसे अंगूठा लगवा लिया,लेकिन इसके बावजूद खाद्यान्न नहीं दिया गया, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कार्डधारियों ने बताया कि बार-बार डीलर से संपर्क करने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन ही मिला, लेकिन राशन नहीं मिला। इससे क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है। मौके पर मौजूद भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए कहां कि राशन वितरण में इस तरह की अनियमितता गरीबों के हक पर डाका है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब जांच कर दोषी डीलर पर कार्रवाई करने और सभी लाभुकों को बकाया राशन दिलाने की मांग की।

वहीं प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार ने कार्डधारियों को आश्वस्त करते हुए कहां कि मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित डीलर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और सभी लाभुकों को उनका राशन दिलवाया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.