बरवाडीह में अवैध बंगला ईंट भट्ठों का बोलबाला, बिना NOC संचालन से सरकार को लाखों का नुकसान
नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ, अधिकारी मौन - क्या होगी अब कड़ी कार्रवाई?

बरवाडीह, लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिना किसी वैध एनओसी के अवैध बंगला ईंट भट्ठों का कारोबार तेज़ी से फल-फूल रहा है। स्थिति यह है कि सड़क किनारे और नदी तट के समीप उक्कामाड़, घोड़ा करम सहित कई स्थानों पर खुलेआम भट्ठे संचालित हो रहे हैं।
आश्चर्य की बात यह है कि कई जिम्मेदार अधिकारी प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं फिर भी कार्रवाई का कोई अता-पता नहीं। इससे प्रशासनिक तंत्र की निष्क्रियता और मिलीभगत के संकेत उभरकर सामने आते हैं। सूत्रों के अनुसार बरवाडीह, बेतला, केचकी, मुर्गीडीह, छिपादोहर, हरातू, केड़, नावाडीह, आचार पहाड़ सहित लगभग दर्जनों गांवों में अवैध ईंट भट्ठे सक्रिय हैं।
इन पर कोई वैधानिक अनुमति नहीं होने के बावजूद बड़े पैमाने पर उत्पादन जारी है। इस अवैध गतिविधि के कारण राज्य सरकार को वर्षभर में लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। जबकि नियमानुसार ईंट भट्ठा संचालन के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) से अनिवार्य NOC, भूमि उपयोग की अनुमति, पर्यावरणीय सुरक्षा मानकों का पालन, कार्मिक सुरक्षा उपाय तथा राजस्व विभाग को नियमित कर भुगतान जरूरी है लेकिन बरवाडीह क्षेत्र में इन नियमों की सरेआम अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई अक्सर सिर्फ कागजों में होती है जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस अवैध कारोबार पर सख्त कदम उठाएगा या यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा?