ताज़ा-ख़बर

नक्सलियों के खिलाफ कजरा जंगल में बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम

रिपोर्ट: VBN News Desk1 घंटे पहलेबिहार

एसएसबी-पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल से बम बनाने का सामान, वर्दी और हथियार किया बरामद

नक्सलियों के खिलाफ कजरा जंगल में बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम

लखीसराय : जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र कजरा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की। एसएसबी जवानों और कजरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शीतला-कोड़ासी गांव के घने जंगलों में संचालित सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की एक संभावित साजिश को विफल कर दिया। सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली सक्रिय हैं और बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं। इसके आधार पर एसएसबी और कजरा थाना प्रभारी हर्षवर्धन कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल में छिपाकर रखे गए 14 पाइप (बम निर्माण में उपयोग), 3 जोड़ी नक्सली वर्दी, एक छोटा चाकू-कटर, एक सिक्किम और एक सिल्क पुराना मस्कट राइफल बरामद किया। थाना प्रभारी हर्षवर्धन कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना पर यह कार्रवाई की गई। नक्सली संगठन बड़ी घटना की तैयारी कर रहा था जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। बरामद सामान से स्पष्ट है कि नक्सली किसी विस्फोटक वारदात की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधि पूरी तरह समाप्त करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम ने आसपास के गांवों में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर जानकारी जुटाई और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की। यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों की बढ़ती पकड़ और नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी कीमत पर नक्सल हिंसा को दोबारा पनपने नहीं दिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.