ताज़ा-ख़बर

पश्चिम मेदिनापुर के चाइपत में बड़ा वित्तीय घोटाला, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुमन बेड़ा एक करोड़ रुपये लेकर फरार

रिपोर्ट: VBN News Desk57 मिनट पहलेदेश

फर्जी रसीदें, खाली खाते और गुस्से से उबलते ग्राहक, PNB के सीएसपी में करोड़ों की ठगी का खुलासा

पश्चिम मेदिनापुर के चाइपत में बड़ा वित्तीय घोटाला, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुमन बेड़ा एक करोड़ रुपये लेकर फरार

मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनापुर जिले के चाइपत क्षेत्र में एक बड़े वित्तीय घोटाले ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। चाइपत पंजाब नेशनल बैंक के अधीन संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के मालिक सुमन बेड़ा कथित तौर पर ग्राहकों की करोड़ों की रकम लेकर फरार हो गए। घटना के सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश और अविश्वास का माहौल बन गया है। सूत्रों के अनुसार सुमन बेड़ा लंबे समय से सीएसपी संचालित कर रहे थे और स्थानीय लोग उन पर भरोसा कर बड़ी रकम, जमा राशि, लोन किश्त और बैंकिंग लेन-देन सौंपते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में कई ग्राहकों ने शिकायत की कि उनके द्वारा जमा की गई राशि खाते में परिलक्षित नहीं हुई और उन्हें फर्जी रसीदें दी गईं। ग्राहक प्रसंजीत राय ने बताया कि लोन की किश्त जमा करने के बावजूद उसका अपडेट नहीं हुआ। वहीं वृद्ध महिला सुप्रिया सामंत ने अपने खाते से ₹1.30 लाख गायब पाए। ऐसे कई मामलों से लोगों का शक गहरा गया। जब शिकायतें बढ़ीं तो सुमन बेड़ा रातों-रात फरार हो गए। चाइपत शाखा के प्रबंधक सुमन भंडारी ने बताया कि अब तक 12 लोगों ने लिखित शिकायतें दी हैं और यह रकम ₹35-40 लाख तक पहुंच चुकी है। प्राथमिक अनुमान है कि आरोपी ने करीब ₹1 करोड़ की ठगी की है। बैंक ने समस्त शिकायतें संकलित कर पुलिस में FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय निवासी बैंक प्रशासन से कठोर कार्रवाई और जमा राशि वापस कराए जाने की मांग कर रहे हैं। यह मामला बैंकिंग सुरक्षा, निगरानी व्यवस्था और सीएसपी प्रणाली की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

इन्हें भी पढ़ें.