छिपादोहर रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में अवैध बंगला ईंट भट्ठों का कारोबार जोरों पर, प्रशासन मौन
पेड़-पौधों की जड़ों को क्षति पहुंचने के साथ-साथ वन्य जीवों के आवास पर भी खतरा मंडरा रहा है

बरवाडीह(लातेहार): छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में अवैध रूप से बंगला ईंट भट्ठों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। वन क्षेत्र में खुलेआम चल रहे इस अवैध कारोबार पर अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं होने से कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।
सूत्रों के अनुसार, जंगल की जमीन पर बिना किसी वैध अनुमति के ईंट भट्ठे लगाए गए हैं, जहां अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर ईंटों का निर्माण किया जा रहा है। इससे न केवल सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। वन क्षेत्र में लगातार हो रही मिट्टी कटाई से जंगल की प्राकृतिक संरचना को नुकसान पहुंच रहा है।
पेड़-पौधों की जड़ों को क्षति पहुंचने के साथ-साथ वन्य जीवों के आवास पर भी खतरा मंडरा रहा है। ईंट भट्ठों से निकलने वाला धुआं और राख पर्यावरण प्रदूषण को और बढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध भट्ठों की जानकारी संबंधित विभागों को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
इससे यह सवाल उठने लगा है कि कहीं यह सब प्रशासनिक मिलीभगत के कारण तो नहीं चल रहा। अब जरूरत है कि वन विभाग, जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संयुक्त रूप से जांच कर अवैध ईंट भट्ठों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि जंगल को बचाया जा सके और सरकार को हो रहे राजस्व नुकसान पर रोक लगे।