गम्हरिया में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में स्पिरिट-नकली लेबल बरामद
नववर्ष से पहले उत्पाद विभाग और गम्हरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री ध्वस्त

गम्हरिया : नववर्ष के मद्देनज़र अवैध मदिरा कारोबार पर सख्ती बरतते हुए सरायकेला-खरसावाँ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के आदेश और उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार तिवारी के निर्देशन में गुरुवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के गंजिया बैराज के पास बने एक अस्थायी ढांचे में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब विनिर्माण केंद्र का उद्भेदन किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में शराब बनाने और पैकेजिंग में प्रयुक्त सामग्री बरामद की। इनमें 200 लीटर स्पिरिट, लगभग 50 लीटर तैयार अवैध विदेशी शराब, 2 लीटर कैरामेल, नकली लेबल, खाली बोतलें, ढक्कन, कॉर्क और विभिन्न प्रीमियम ब्रांडों में मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज आदि की खाली एवं भरी पेटियाँ शामिल हैं। विनिर्माण में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग सरायकेला-खरसावाँ व पूर्वी सिंहभूम के अधिकारी तथा गम्हरिया थाना पुलिस शामिल रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष से पूर्व जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।