ताज़ा-ख़बर

चौड़ा मोड़ में अवैध पत्थर भंडारण का भंडाफोड़, जिला टास्क फोर्स ने क्रशर किया सील

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेअपराध

18000 सीएफटी बोल्डर जब्त, कारोबारियों में मची खलबली

चौड़ा मोड़ में अवैध पत्थर भंडारण का भंडाफोड़, जिला टास्क फोर्स ने क्रशर किया सील

पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिले में मंगलवार को जिला टास्क फोर्स टीम ने हिरणपुर के चौड़ा मोड़ स्थित अदाक स्टोन वर्क्स क्रशर पर औचक छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने क्रशर की सघन जांच की जिसमें 18 हजार सीएफटी अवैध पत्थर बोल्डर का भंडारण पाया गया। मामले को गंभीर मानते हुए क्रशर को सील कर दिया गया। कार्रवाई में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार और अंचलाधिकारी मनोज कुमार शामिल थे। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि क्रशर के पास लीज सीमा से बाहर भी बड़े पैमाने पर पत्थरों का भंडारण किया गया था। चालान की जांच में भी अनियमितता पाई गई। जिला खनन पदाधिकारी ने मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि यह क्रशर पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा था और बोल्डरों का भंडारण लीज क्षेत्र से बाहर किया गया था। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और प्रशासन के इस सख्त कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

इन्हें भी पढ़ें.