ताज़ा-ख़बर

प्रेम प्रसंग में प्रेमिका संग मिलकर की पत्नी की निर्मम हत्या

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai5 घंटे पहलेझारखण्ड

हत्या के बाद प्रियंका देवी की लाश को गुड्डी के ही गांव तुकवेरा में लाकर दफना दिया गया.

प्रेम प्रसंग में प्रेमिका संग मिलकर की पत्नी की निर्मम हत्या

मेदिनीनगर : पलामू जिले में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला प्रकाश में आया है. बिश्रामपुर के भूखला गांव के प्रियंका देवी के पति रंजीत मेहता का प्रेम प्रसंग नवा बाजार थाना के तुकवेरा गांव के गुड्डी कुमारी के साथ पिछले कई वर्षों से चल रहा था. मृतक के चाचा का कहना है कि गुड्डी देवी का प्रियंका के पति रंजीत मेहता पर दबाव था कि पहले अपनी पत्नी का हत्या करो तब मैं तुमसे विवाह करूंगी.

इसी मामले को लेकर रंजीत मेहता ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर प्रियंका देवी की हत्या करवा दी. हत्या के बाद प्रियंका देवी की लाश को गुड्डी के ही गांव तुकवेरा में लाकर दफना दिया गया. शक होने के बाद मृतक के परिजन में आकर गांव वाले से कहा कि हम लोगों को जो जानकारी मिली है प्रियंका देवी की हत्या कर इसी गांव में दफना दिया गया है.

बाद में मृतक के नैहर के मुखिया पूनम देवी एवं तुकवेरा गांव के मुखिया विनोद विश्वकर्मा एवं विश्रामपुर थाना पुलिस तथा नवा बाजार थाना के पुलिस के प्रयास से जेसीबी मशीन के द्वारा लाश निकल गई. मृतक की लाश नावा बाजार आंचल की अंचलाधिकारी रेनू बाला की उपस्थिति में निकल गया. हत्या के बाद से मृतक का पति एवं गुड्डी देवी सहित अन्य लोग दोनों फरार बताए जा रहे हैं. प्रियंका कुमारी का शव गुड्डी देवी के गांव तुकबेरा के डेरावना टोला में एक पानी के गड्ढे में जमीन के अंदर गढा हुआ मिला. इस मामले को लेकर ग्रामीणों का एवं पुलिस का काफी प्रयास रहा. पुलिस मामले के जांच में जुट गई है.

इन्हें भी पढ़ें.