हजारीबाग में बुंडू मंडा पूजा के भगत-पुजारी की घर में घुसकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी केरेडारी पुलिस, वारदात के पीछे की वजह अब तक रहस्य
हजारीबाग के केरेडारी में देर रात खूनी वारदात, छत के रास्ते घुसे अपराधियों ने रुपलाल करमाली को पांच गोली मारकर मौत के घाट उतारा

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार देर रात एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत अंतर्गत बघुताबर टोला निवासी 35 वर्षीय रुपलाल करमाली को अज्ञात अपराधियों ने उनके ही घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया। जानकारी के अनुसार रात लगभग 12 बजे अपराधी छत के सहारे घर में दाखिल हुए और रुपलाल करमाली पर पांच गोलियां दाग दीं जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनते ही घर में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे। मृतक रुपलाल करमाली बुंडू मंडा पूजा में भगत-पुजारी की भूमिका निभाते थे और स्थानीय स्तर पर उनकी एक पहचान थी जिससे हत्या के पीछे कई संभावित कोणों की चर्चा शुरू हो गई है। सूचना मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है।