ताज़ा-ख़बर

राजद की बैठक में संगठन विस्तार और मजबूती पर मंथन, रमेश राय ने दिखाई एकजुटता

रिपोर्ट: MANISH 19 दिन पहलेराजनीति

पार्टी छोड़ चुके नेताओं की वापसी की बनी रणनीति, कार्यकर्ताओं को संगठित करने पर जोर

राजद की बैठक में संगठन विस्तार और मजबूती पर मंथन, रमेश राय ने दिखाई एकजुटता

जमशेदपुर : रविवार को जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महानगर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राजद के महानगर अध्यक्ष रमेश राय ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी संगठन को विस्तार देने और उसकी मजबूती सुनिश्चित करने पर केंद्रित रहा। अध्यक्ष रमेश राय ने बताया कि इस बैठक में उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की वापसी की रणनीति पर भी विचार किया गया जो पूर्व में किसी कारणवश पार्टी छोड़ चुके हैं। साथ ही राजद के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए पार्टी को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। संगठन को मजबूत करने के लिए आम जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता देने की बात कही गई और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया गया। बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और यह माना जा रहा है कि राजद महानगर कमेटी आने वाले समय में संगठन के भीतर नई ऊर्जा और मजबूती के साथ सक्रिय भूमिका निभाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.