सड़क सुरक्षा व गणतंत्र दिवस को ले आयोजित फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासन ने पत्रकार एकादश को 108 रन से हराया
मैच के आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक किया।

मेदिनीनगर (पलामू) : स्थानीय जीएलए कॉलेज स्टेडियम में सड़क सुरक्षा व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सोमवार को प्रशासन व पत्रकारों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रशासन की टीम ने 108 रन से एकतरफा जीत दर्ज की। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकारों की टीम निर्धारित 15 ओवर में 55 रन ही बना सकी। प्रशासन की ओर से कप्तान सह डीडीसी जावेद हुसैन व उपभोक्ता फोरम में सहायक आशुतोष कुमार ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाए।
जिले की उपायुक्त समीरा एस ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दोनों टीमों ने बेहतर खेल भावना का परिचय दिया। प्रशासन ने बेहतर खेला व जीत दर्ज की। यह आयोजन सड़क सुरक्षा को लेकर था। सभी लोग मोटर वाहन एक्ट का अनुपालन करें ताकि सड़क दुर्घटना नहीं हो। उन्होंने लोगों को जागरूक होने की अपील की।
विजेता टीम के कप्तान उप विकास आयुक्त मो जावेद हुसैन ने आयोजन को सराहनीय बताया। मैच के आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक किया।
इससे पहले उपायुक्त ने बल्लेबाजी करके खेल की शुरुआत कराईं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पत्रकारों की टीम के खिलाड़ियों ने कई आसान कैच छोड़े। फील्डिंग व बौलिंग भी असरदार नहीं रही। मैच के दौरान प्रशासन व पत्रकार सहित अन्य लोगों ने मैच का आनंद लिया। रोमांचक व मनोरंजक मैच ने सभी को खूब हंसाया। एनाउंसर के रूप में एसआई समाल अहमद ने अपने शेरो -शायरी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। [7:29 pm, 28/1/2026] Shailendra Tiwari Palamu: मैम,