ताज़ा-ख़बर

पटना में इंडिगो संकट गहराया, यात्रियों की भीड़ संभालने को रेलवे की स्पेशल ट्रेन

रिपोर्ट: VBN News Desk14 घंटे पहलेबिहार

पटना एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, एयरपोर्ट पर 24×7 हेल्प डेस्क शुरू

पटना में इंडिगो संकट गहराया, यात्रियों की भीड़ संभालने को रेलवे की स्पेशल ट्रेन

पटना : एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 5 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे पहले रविवार को लगातार छठे दिन 10 विमान रद्द होने से यात्रियों में भारी आक्रोश और असुविधा देखने को मिली। जिन यात्रियों को इंटरव्यू, मीटिंग और अन्य आवश्यक कार्यक्रमों में शामिल होना था, वे एयरपोर्ट पर दिनभर भटकते रहे। रद्द उड़ानों में दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता की फ्लाइटें मुख्य रूप से शामिल हैं। जो विमान संचालित हुए वे भी औसतन 30 मिनट देरी से पहुंचे या रवाना हुए। एयरलाइन यात्रियों को कॉल और मैसेज के माध्यम से रद्दीकरण की जानकारी दे रही है। इधर बढ़ती परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सहायता के लिए आगे आया है। पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी एक्सप्रेस में भी एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है ताकि उत्तर भारत के यात्रियों को राहत मिल सके। दानापुर मंडल के वरिष्ठ डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि स्पेशल ट्रेन सोमवार को 20:30 बजे पटना से रवाना होगी। पटना एयरपोर्ट पर 24×7 हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर 9771449159 जारी किया गया है। पिछले छह दिनों में पटना से करीब 180 फ्लाइटें ऑपरेट नहीं हो सकीं। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने दावा किया है कि स्थिति सुधर रही है और 10 दिसंबर तक नेटवर्क सामान्य होने की उम्मीद है। 8 से 11 दिसंबर के बीच पटना से 58 फ्लाइटें रद्द रहेंगी। बढ़ती मांग के बीच दिल्ली का हवाई किराया 13,200 रुपये तक पहुँच गया है और कई फ्लाइटें पूरी तरह बुक हैं। यह संकट लगातार यात्रियों की सहनशक्ति की परीक्षा ले रहा है जबकि एयरलाइन और सरकार दोनों समाधान की दिशा में प्रयासरत हैं।

इन्हें भी पढ़ें.