ताज़ा-ख़बर

तीन किलो गांजे के साथ टाउन पुलिस ने एक को घर से दबोचा, भेजा जेल

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

नसीम गांजा कहां से लाता था और इस अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल है इस बात का अनुसंधान की जा रही है।

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को मिलीगत सूचना पर एसडीपीओ डी एन आजाद, सदर बीडीओ अल्फ्रेड मुर्मू ,टाउन थाना इंचार्ज प्रयाग दास ने संयुक्त रूप से बीती रात 8:00 बजे शहर के बड़ी अलीगंज में एक घर में छापेमारी का 3 किलो 373 ग्राम गांजा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। छापेमारी में पुलिस ने गांजा के साथ मोहम्मद नसीम आलम नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। इस बाबत एसडीपीओ श्री आजाद ने मंगलवार को नगर थाना में पीसी पर जानकारी देते हुए बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की बड़ी अलीगंज में एक घर से मादक पदार्थ का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर एसपी के निर्देश पर बड़ी अलीगंज में मोहम्मद नसीम के घर पर छापेमारी की गई और उसके घर से प्लास्टिक में रखे गए गांजा को बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद गांजा 3 किलो 373 ग्राम है और इसकी कीमत 2 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है। मोहम्मद नसीम गांजा का स्टॉकिस्ट का काम करता था और शहर में बेचने का भी काम किया करता था। यह कारोबार ये अपने घर से ही चलाया करता था। 52.jpg

नसीम गांजा कहां से लाता था और इस अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल है इस बात का अनुसंधान की जा रही है। इस बाबत नगर थाना में कांड संख्या 155/25 दर्ज की गई है। छापेमारी में सब इंस्पेक्टर राहुल गुप्ता , ए एस आई सनातन मांझी, सुशीला मार्डी ,रिंकू यादव, मार्सेला मुर्मू शामिल थी।

इन्हें भी पढ़ें.