डीएमएफटी से पुलिया निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, डीसी ने लिया संज्ञान, काम पर लगी रोक
डीसी के आदेश पर कार्यपालक अभियंता ने स्वयं योजना स्थल पर पहुंच कर जांच के क्रम ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया है।

पाकुड़। डीएमएफटी योजना से अमरापारा ब्लॉक के डांगापारा मांझी टोला में तकरीबन 60 लाख की लागत से पुलिया निर्माण में अनियमितता बरते जाने के बाबत डीसी के संज्ञान में लाए जाने पर तत्काल काम पर रोक लगा दी गई है। डीसी के निर्देश पर संबंधित कार्य एजेंसी के कार्यपालक अभियंता ने स्वयं योजना स्थल की जांच की और पुलिया निर्माण में प्राक्कलन में प्रावधानित अवयवों के विपरीत निम्न गुणवत्तापूर्ण कार्य का संपादन करते हुए पाया है। WhatsApp Video 2026-01-06 at 6.58.11 AM.mp4 कार्यपालक अभियंता ने तत्काल संवेदक नवनीत कुमार को कार्य बंद रखने और संबंधित कनीय अभियंता और सहायक अभियंता से संपर्क कर कार्य में सुधारोपरांत ही कार्य करने को कहा है , अन्यथा एकरारनामा के शर्तों के अनुसार कार्रवाई करने की बात कार्यपालक अभियंता ने अपने पत्र में कहा है। मालूम हो की मांझी टोला में डीएमएफटी योजना से पुलिया निर्माण का कार्य और ढलाई 3 जनवरी को बगैर अभियंता के मौजूदगी में पिलर की ढलाई का कार्य कराया जा रहा था।
उक्त पुलिया में मानक के अनुसार 8 एम एम का छड़ का प्रयोग किया गया। योजना स्थल पर ना तो कार्य से संबंधित सूचना बोर्ड लगी थी और नहीं कोई संबंधित कार्य एजेंसी के तकनीकी अधिकारी मौजूद दिखे। कार्य की गुणवत्ता और बगैर तकनीकी अधिकारी के गैर मौजूदगी में पिलर का ढलाई करने की स्थानीय ग्रामीणों की जानकारी पर इस संवाददाता ने डीसी मनीष कुमार और संबंधित कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय देहरी के संज्ञान में लाया। डीसी के आदेश पर कार्यपालक अभियंता ने स्वयं योजना स्थल पर पहुंच कर जांच के क्रम ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया है।
उन्होंने तत्काल संवेदक को कार्य करने पर रोक लगा दी हैं। उधर आर ई ओ विभाग से इसी गांव के समीप तेतुलिया गांव से सजनी पारा में पुलिया निर्माण और पीएससी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय दर्जनों पहाड़िया ग्रामीणों ने शिकायत कर दूसरे विभाग के तकनीकी टीम और जिले के वरीय अधिकारी की मौजूदगी में जांच कराने की मांग डीसी से की है।