ताज़ा-ख़बर

छतरपुर के कउवल में आग लगने से गेहूं का बोझा जलकर हुई खाक

रिपोर्ट:  नीरज कुमार21 घंटे पहलेझारखण्ड

गेहूं का फसल जल कर खाक हो जाना दुर्भाग्य की बात है।

छतरपुर के कउवल में आग लगने से गेहूं का बोझा जलकर हुई खाक

छतरपुर (पलामू) : छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कउवल के बघमनवा निवासी भोला यादव पिता मुनेश्वर यादव के खलिहान में रखे गेहूं के लगभग एक सौ बोझे मंगलवार की मध्य रात्रि जलकर खाक हो गए। इस बाबत भुक्तभोगी किसान भोला ने बताया कि वे लोग अपने घरों में सो रहे थे। तभी बाहर से कुछ लोगों को चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकाल कर देखा तो खलिहान में रखे गेहूं का बोझा धू- धूकर जल रहा था। उन्होंने लोगों की आवाज दी। ग्रामीणों के मदद से आग बुझाया गया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया राजेश्वर राम ने बताया कि भोला यादव एक गरीब व छोटा किसान है। किसानों के लिए तैयार फसल उसके बच्चों के भविष्य होते हैं। ऐसे में इनका तैयार गेहूं का फसल जल कर खाक हो जाना दुर्भाग्य की बात है।

इन्हें भी पढ़ें.