BREAKING : लखीसराय में आईटीबीपी जवान ने पिता को मारी गोली, फिर खुद को मारकर की आत्महत्या
शराब को लेकर चली आ रही घरेलू तकरार बनी मौत का कारण, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार कर रहे गहन जांच


बिहार के लखीसराय से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बड़हिया थाना क्षेत्र के पूर्वी खुटहा दियारा स्थित चेतन टोला में आईटीबीपी जवान नाटो उर्फ विकास कुमार ने पहले अपने पिता उदय सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और थोड़ी देर बाद खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव में मातम का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से शराब को लेकर विवाद चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि विकास अपने पिता को शराब न पीने की सलाह देता था जिस पर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी। बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ते तनाव और घरेलू कलह से परेशान होकर जवान ने यह खौफ़नाक कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय पुलिस प्रशासन हरकत में आया। बड़हिया थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार और लखीसराय एसपी अजय कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि फिलहाल प्राथमिक जानकारी की पुष्टि करना जल्दबाज़ी होगी। मामले की तहकीकात चल रही है और विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने आ सके। लखीसराय में हुई यह दोहरी मौत की घटना ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है और घरेलू तनाव तथा शराब से जुड़े विवाद पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।