थाना क्षेत्र के खजूरी नौडीहा में अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर
जमालुद्दीन उसी गांव में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

छतरपुर: छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी नौडीहा में बुधवार की देर शाम कुछ अज्ञात अपराधियों ने वहीं के पारा शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी (55) को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
जमालुद्दीन उसी गांव में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम लगभग आठ बजे जमालुदीन अंसारी अपने घर के नीचे दरवाजे पर खड़े थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और उन पर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी सी मच गई।गोली लगने के बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया।परिजनों के अनुसार, जमालुदीन अंसारी का घर के ही पास एक छोटी सी किराना दुकान भी है। घटना के समय वे दुकान बंद कर दरवाजे पर खड़े थे। गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।