जनक राम का तेजस्वी पर पलटवार, बिहार की जनता अब 20 दिन भी नहीं देगी, चारा चोरों के दिन लद गए
बीजेपी मंत्री बोले : विकास मित्रों का बीमा पहले ही हमारी सरकार ने किया, तेजस्वी की घोषणाएं झूठ का पुलिंदा

पटना : बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव की नई घोषणाओं के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने ही राज्य की योजनाओं की जानकारी नहीं है। जनक राम ने कहा कि तेजस्वी यादव जी को मालूम होना चाहिए कि मैं जिस विभाग का मंत्री हूं उस विभाग के विकास मित्रों का बीमा हमारी सरकार पहले ही करा चुकी है। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग अब भी झूठे वादों के सहारे जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता अब उन्हें दोबारा मौका नहीं देगी। बीजेपी मंत्री ने तीखे लहजे में कहा कि यह लोग 20 महीने मांग रहे हैं जबकि जनता इन्हें 20 दिन भी नहीं देगी। अगर देगी भी तो सिर्फ चारा चुराने के लिए। बिहार की जनता अब जंगलराज को लौटने नहीं देगी। जनक राम का यह बयान स्पष्ट करता है कि बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच चुनावी जंग अब और तीखी होती जा रही है।