ताज़ा-ख़बर

सोना महल में अक्षय तृतीया को ले ज्वेलरी बुकिंग शुरू

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai2 घंटे पहलेझारखण्ड

आभूषण के लेटेस्ट डिजाइन का करें चयन : धनंजय सोनी

सोना महल में अक्षय तृतीया को ले ज्वेलरी बुकिंग शुरू

मेदिनीनगर (पलामू) : शहर के थाना रोड स्थित मशहूर ज्वेलरी शोरूम में से एक सोना महल में 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ज्वेलरी बुकिंग की जा रही है। इसमें ग्राहक न्यूनतम भाव में अपने आभूषणों को पसंद कर न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि जमा कर बुकिंग करा सकते हैं। आभूषण अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 30 अप्रैल 2025 को ले जा सकते हैं। उक्त बातें संस्थान के प्रोपराइटर धनंजय सोनी ने कही।

धनंजय सोनी ने बताया कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोना महल में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक गोल्ड- डायमंड फेस्टिवल लगाया जाएगा। इसमें 6000 रूपए से डायमंड की अंगूठी, 11,000 रूपए से डायमंड टॉप्स, 70,000 रूपए से डायमंड की हार उपलब्ध होगी।

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मेकिंग चार्ज में 20 से 25 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है। उन्होंने पलामू प्रमंडल के लोगों से सोना महल में आकर गहनों के एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन का चयन करने का आह्वान किया है।

इन्हें भी पढ़ें.