ताज़ा-ख़बर

पाकुड़ के पत्थर व्यवसायियों को झामुमो का समर्थन, रेल लोडिंग बंद के फैसले को बताया जायज़

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार2 दिन पहलेझारखण्ड

बैठक के दौरान पत्थर व्यवसायियों ने कहा कि पाकुड़ जैसे औद्योगिक जिले की लगातार रेलवे उपेक्षा की जा रही है।

पाकुड़ के पत्थर व्यवसायियों को झामुमो का समर्थन, रेल लोडिंग बंद के फैसले को बताया जायज़

पाकुड़। पाकुड़ जिले के पत्थर व्यवसायियों को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का खुला समर्थन मिला है। झामुमो के प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और आगामी दिनों में प्रस्तावित रेल लोडिंग बंद के समर्थन का ऐलान किया।

बैठक के दौरान पत्थर व्यवसायियों ने कहा कि पाकुड़ जैसे औद्योगिक जिले की लगातार रेलवे उपेक्षा की जा रही है। न तो पाकुड़ से दिल्ली के लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध है और न ही राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव यहां दिया गया है। इससे व्यापार के साथ-साथ आम यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पंकज मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह आंदोलन जनता और स्थानीय व्यवसायियों की जायज़ मांगों से जुड़ा है। उन्होंने कहा, “जब तक जनता की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि पाकुड़ क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी, प्रमुख ट्रेनों का ठहराव और रैक लोडिंग से जुड़ी समस्याओं का समाधान बेहद जरूरी है। झामुमो इन मुद्दों को रेलवे और सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएगा।

इस मौके पर पत्थर व्यवसायियों ने एकजुट होकर कहा कि अगर मांगों पर जल्द ठोस पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.