ताज़ा-ख़बर

सारंडा जंगल में जिला पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान, नक्सली बंकरों से विस्फोटक सामग्री बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk19 दिन पहलेअपराध

यह कार्रवाई प्रतिबंधित माओवादी नेताओं मिसिर बेसरा, अनमोल, असीम मंडल, अजय महतो सहित अन्य के खिलाफ की गई जो क्षेत्र में सक्रिय बताए जा रहे हैं।

सारंडा जंगल में जिला पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान, नक्सली बंकरों से विस्फोटक सामग्री बरामद

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगलों में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों की विध्वंसक गतिविधियों की गुप्त सूचना पर चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। यह अभियान 8 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक जारी रहा। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाए गए लगभग दो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए जिन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया। साथ ही नक्सलियों के पांच बंकरों को ध्वस्त करते हुए उनसे भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई। बरामद सामग्रियों में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी सेट, सेफ्टी फ्यूज, ऐरो बम असेंबली, सिरिंज मैकेनिज्म, वायर, नक्सली यूनिफॉर्म, ऐम्युनिशन पाउच और अन्य सामान शामिल हैं। अभियान में चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की टीमें शामिल थीं। यह कार्रवाई प्रतिबंधित माओवादी नेताओं मिसिर बेसरा, अनमोल, असीम मंडल, अजय महतो सहित अन्य के खिलाफ की गई जो क्षेत्र में सक्रिय बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें.