ताज़ा-ख़बर

प्रमंडलीय स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में महगामा के जॉनी एंड पार्टनर पिंटू बने विनर

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार5 दिन पहलेझारखण्ड

डॉ शंकर ने विनर और रनर टीम को नगद पुरस्कार दे किया पुरस्कृत

कार्तिक कुमार पाकुड़। इंडोर स्टेडियम में रविवार को युवा आदिवासी बैडमिंटन क्लब पाकुड़ द्वारा आयोजित एक दिवसीय टूर्नामेंट में महागामा के जॉनी एंड पार्टनर पिंटू जामताड़ा के विनर हुए। रनर में जीतू एंड पार्टनर गोड्डा बने। विनर और रनर टीम को डॉक्टर शंकर लाल, देवघर से आए सोशल वर्कर अरविंद कुमार, पाकुड़ से रिंकू भगत ने उन्हें पुरस्कृत किया। विनर टीम को नगद 10,000 हजार और रनर टीम को 7,000 हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। 54.jpg 55.jpg इस मौके पर टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर डॉक्टर शंकर लाल ने कहा कि संथाल परगना के आदिवासी युवाओं को उनके खेल में प्रतिभा को आगे बढ़ाने का यह छोटा सा प्रयास हम सब ने पाकुड़ से शुरुआत की है। आज के एक दिवसीय टूर्नामेंट में आदिवासी युवाओं की बढ़ती भागीदारी की संख्या से साफ संकेत दिख रहा है कि आदिवासी युवा बैडमिंटन जैसे खेल में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं। युवाओं की भागीदारी इस तरह रही तो आने वाले समय में पाकुड़ में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट करने का प्रयास हमारी क्लब करेगी। पुरस्कार वितरण समारोह में रनर टीम के प्लेयर जॉनी ने कहा कि पाकुड़ में इस तरह का सफल टूर्नामेंट के आयोजन से निश्चित रूप से हम आदिवासी युवाओं को बैडमिंटन जैसे खेल में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। पाकुड़ आदिवासी क्लब के सफल टूर्नामेंट आयोजन पर हम सब संथाल परगना के अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ियों की ओर से धन्यवाद और बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि पाकुड़ में आदिवासी युवा क्लब भविष्य में भी इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित कर आदिवासी प्लेयर को राज्य और देश स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर देती रहेगी। पुरस्कार वितरण समारोह रात करीब 1:30 बजे संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में रॉकी आजाद, बिकी , विमल, संजय, विक्की, मुकेश, जेम्स, बबलू, लूसी, राजू, विकास, मास्टर जी ,अली सहित अन्य सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।

इन्हें भी पढ़ें.