दुमका जिले के दो पत्रकारों के साथ हंसडीहा थाना प्रभारी और उनके चालक ने मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने की निंदा प्रस्ताव
बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए सभी पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया।

Ajay Kumar पाकुड़। दुमका जिले के दो पत्रकारों के साथ हंसडीहा थाना प्रभारी और उनके चालक द्वारा कथित अमानवीय व्यवहार और मारपीट के विरोध में पाकुड़ प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने मंगलवार को निंदा प्रस्ताव पारित किया। क्लब ने पुलिस महानिदेशक को थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी भेजा है।
जानकारी के अनुसार दुमका जिले के पत्रकार मृत्युंजय पांडेय और नितेश कुमार के साथ हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद यादव और उनके निजी चालक ने थाने में बर्बरतापूर्वक मारपीट की थी। इस घटना को अमानवीय व्यवहार बताया गया है। इस घटना के विरोध में जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए सभी पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने पुलिस महानिदेशक को भेजे गए ज्ञापन में हंसडीहा थाना प्रभारी और उनके निजी चालक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार की पिटाई देश के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए थाना प्रभारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
मौके पर पत्रकार राम प्रसाद सिंह, कार्तिक कुमार, सोहन कुमार, जयदेव कुमार, राजेश पांडेय, अख्तर अंसारी, कुंदन गोस्वामी, तारक भगत, पंकज भगत, राघव मिश्रा, मोहम्मद तौफीक सहित कई पत्रकार मौजूद थे।