ताज़ा-ख़बर

मनप्रीत जोड़ी ने जीता शाहिदी बैडमिंटन “डबल्स” सीनियर वर्ग का ख़िताब

रिपोर्ट: VBN News Desk4 दिन पहलेझारखण्ड

ज्योति माथरू ने विजेताओं को किया पुरस्कृत, कहा- ये हैं देश के भविष्य के खिलाड़ी

मनप्रीत जोड़ी ने जीता शाहिदी बैडमिंटन “डबल्स” सीनियर वर्ग का ख़िताब

Jamshedpur: मनप्रीत जोड़ी मनप्रीत मांडला और मनप्रीत भाटिया ने तेजपाल सिंह और सुखमीत सिंह की जोड़ी को फाइनल में सीधे सेटों में 15-9, 15-11 से हराकर शहीदी सप्ताह को समर्पित शहीदी बैडमिंटन “डबल्स” प्रतियोगिता खिताब जीत लिया।

शुक्रवार को गुरु नानक हाई स्कूल प्रांगण में देर शाम तक खेले गए फाइनल मुकाबलों में सर्वप्रथम सब-जूनियर वर्ग में प्रभनूर सिंह और जोरावर सिंह की जोड़ी ने जश्न संसोआ की जोड़ी को कड़े मुक़ाबले में 9-11, 11-7, 11-8 से हराया जबकि जूनियर वर्ग में गुरकरण सिंह और इशपाल सिंह ने गोपाल सिंह और प्रभजोत सिंह 15-9, 15-11 से हराया। वहीं, मास्टर्स वर्ग के सबसे दिलचस्प मुक़ाबले फाइनल मैच में गुरनाम सिंह और जगजीत सिंह की जोड़ी ने उम्र को केवल संख्या साबित करते हुए राजेन्द्र सिंह और अवतार सिंह की सशक्त जोड़ी को सीधे सेटों में 15-4, 15-5 से हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के सभी मैचों का संचालन अनुभवी कुणाल खुराना ने किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 120 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर चारों साहिबजादों को नमन किया। झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू मुख्य अतिथि के रूप में तथा साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। अपने संबोधन में मथारू ने कहा कि यही खिलाड़ी एक दिन देश का नाम रोशन करेंगे। मंच का संचालन परमजीत सिंह काले ने किया। बहादर खालसा गतका ग्रुप साकची और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के संयुक्त तत्वाधान में गुरु नानक उच्च विद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय प्रतियोगिता चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की सर्वोच्च बलिदान को समर्पित था। आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य गुरप्रीत सिंह प्रिंस ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों की श्रेणियों में क्रमशः सब जूनियर : 17 वर्ष से कम आयु, जूनियर: 18 से 22 वर्ष, सीनियर: 23 से 39 वर्ष, मास्टर: 40 वर्ष से ऊपर वर्गों में नॉकआउट आधार पर मैच खेले गए थे। मनमीत सिंह बताया कि आयोजन समिति अभिभूत है कि खिलाड़ियों के उत्साह और दिलचस्पी के कारण प्रतियोगिता अप्रत्याशितरूप से इतनी सफलता के साथ संपन्न हुई। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और उत्साहवर्धन करने के लिए सिख समाज के कई प्रबुद्ध लोग और खिलाड़ियों के परिजन उपस्थित थे। साकची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार निशान सिंह, परविंदर सिंह, हरजीत सिंह मोनू, सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, परमजीत सिंह काले, सतिंदर सिंह रोमी, सतबीर सिंह गोल्डू, सन्नी सिंह बरियार, सतनाम सिंह घुमन्न, सतिंदर सिंह बंटी, सतपाल सिंह राजू, सुखविंदर सिंह निक्कू, अजाइब सिंह, प्रीतपाल सिंह, करण सिंह समेत साकची थाना के प्रभारी आनंद मिश्रा ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफल बनाने में गुरप्रीत सिंह प्रिंस, जगजीत सिंह, मनमीत सिंह, जसकरण सिंह यश, यशराज सिंह, सतपाल सिंह, गुरजीत सिंह, अवतार सिंह, गुरकरण सिंह, गुरशरण सिंह, त्रिलोक सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, बलबीर सिंह, नवदीप सिंह, स्वराज सिंह, नवतेज सिंह और रणवीर सिंह का सराहनीय योगदान दिया।

इन्हें भी पढ़ें.