ताज़ा-ख़बर

सिविल ड्रेस में घात लगाकर कपाली ओपी प्रभारी ने पकड़े अवैध बालू ट्रैक्टर, खनन माफियाओं में हड़कंप

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

अवैध बालू कारोबार पर करारा प्रहार, कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार की सतर्क कार्रवाई की सराहना

सिविल ड्रेस में घात लगाकर कपाली ओपी प्रभारी ने पकड़े अवैध बालू ट्रैक्टर, खनन माफियाओं में हड़कंप

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार ने सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए सिविल ड्रेस में घात लगाकर गौरी घाट से अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा। इनमें दो ट्रैक्टर बालू लदे हुए थे जबकि एक ट्रैक्टर लोडिंग के लिए मौके पर मौजूद था। सूत्रों के अनुसार अवैध बालू कारोबार से जुड़े लोग पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते हैं ऐसे में ओपी प्रभारी ने रणनीति बदलते हुए सिविल ड्रेस में कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अप्रत्याशित कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। पकड़े गए सभी ट्रैक्टरों को कपाली ओपी लाया गया जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार ने बताया कि मामले की अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां को पत्राचार कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्त और रणनीतिक कार्रवाई से अवैध बालू कारोबार पर प्रभावी रोक लगेगी और कानून का डर कायम होगा।

इन्हें भी पढ़ें.