ताज़ा-ख़बर

काली फिल्म लगी बिना नंबर की लग्जरी स्कॉर्पियो में कपाली ओपी प्रभारी की सवारी, जब्त किए गए वाहन के निजी उपयोग का आरोप

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

पत्रकारों पर भड़के ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, बोले - समाचार बनाने से कुछ नहीं होगा सब नजर में चढ़ गए हैं

काली फिल्म लगी बिना नंबर की लग्जरी स्कॉर्पियो में कपाली ओपी प्रभारी की सवारी, जब्त किए गए वाहन के निजी उपयोग का आरोप

सरायकेला-खरसावां : जिले में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन पर जप्त की गई लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ी के निजी उपयोग का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यह वही स्कॉर्पियो है जिसे कुछ दिनों पूर्व अवैध शराब कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान कपाली पुलिस ने स्विफ्ट कार के साथ जब्त किया था। दोनों वाहनों को थाना परिसर में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया था। सूत्रों के अनुसार बिना नंबर और पूरी तरह काली फिल्म लगी स्कॉर्पियो शनिवार को सरायकेला पुलिस मुख्यालय के बाहर देखी गई जिसमें स्वयं ओपी प्रभारी मौजूद थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वाहन जो पुलिस अभिरक्षा में होना चाहिए था प्रतिदिन खुलेआम उपयोग में लाया जा रहा है। मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं तो इस प्रकरण की विभागीय जांच कराई जाएगी। वहीं पत्रकारों द्वारा फोटो और वीडियो बनाए जाने पर ओपी प्रभारी ने कथित तौर पर कहा कि समाचार बनाने से कुछ होना-जाना है नहीं लेकिन अब ये पत्रकार मेरी नजर में चढ़ गए हैं। घटना ने पुलिस की जवाबदेही और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

इन्हें भी पढ़ें.