ताज़ा-ख़बर

कपाली ओपी पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी के आरोपी को दबोचा, दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

रिपोर्ट: MANISH 3 दिन पहलेअपराध

ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई, चोरी की साजिश नाकाम

कपाली ओपी पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी के आरोपी को दबोचा, दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह पर बड़ी चोट की है। कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को रंगे हाथों पकड़कर दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और कुशल नेतृत्व का उदाहरण मानी जा रही है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 07 जनवरी 2026 को कपाली ओपी अंतर्गत हिमतनगर इलाके में चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुनेद फिरोज (उम्र लगभग 25 वर्ष) बताया। पूछताछ के दौरान उसने अपने एक साथी की मदद से साकची क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर विधिवत जब्ती सूची तैयार की। बरामद वाहनों में एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट के साथ तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल शामिल है। आरोपी को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार, सहायक पदाधिकारियों और पुलिस बल की सक्रिय भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने कपाली ओपी पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा।

इन्हें भी पढ़ें.