ताज़ा-ख़बर

सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाला आरोपी कपाली पुलिस के शिकंजे में, अवैध पिस्टल व जिंदा गोली के साथ युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेअपराध

कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार की सख्ती, अपराधियों में हड़कंप

सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाला आरोपी कपाली पुलिस के शिकंजे में, अवैध पिस्टल व जिंदा गोली के साथ युवक गिरफ्तार

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया है। यह कार्रवाई कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार के नेतृत्व में की गई जिसे पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक अवैध 7.65 एमएम पिस्टल जिस पर यूएसए अंकित है तथा दो जिंदा गोली बरामद की है। गिरफ्तार युवक की पहचान कपाली क्षेत्र के हाशमी मोहल्ला निवासी करीब 19 वर्षीय शेख इरफान के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक पिछले कुछ दिनों से अवैध हथियार के साथ वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी की मंशा रंगदारी वसूलने की थी। कपाली ओपी पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को हथियार कहां से मिला और उसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस सफल कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार के नेतृत्व में की गई इस सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस पर भरोसा जताया है।

इन्हें भी पढ़ें.