ताज़ा-ख़बर

खरसावां विधायक पर फर्जी नाम से चुनाव लड़ने और भाई को नौकरी दिलाने का गंभीर आरोप

रिपोर्ट: MANISH 14 दिन पहलेझारखण्ड

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए आवेदन में जांच और कार्रवाई की मांग

खरसावां विधायक पर फर्जी नाम से चुनाव लड़ने और भाई को नौकरी दिलाने का गंभीर आरोप

सरायकेला : खरसावां विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक दशरथ गागराई पर फर्जी नाम का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने और भाई को भी सरकारी नौकरी दिलाने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में भूतपूर्व सैनिक लालाजी राम तीयू ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को दिनांक 28 जुलाई 2025 को एक विस्तृत आवेदन भेजकर जांच की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि विधायक का वास्तविक नाम राम कृष्णा गागराई है जबकि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपने नाम को बदलकर दशरथ गागराई दर्शाया। आरोप लगाया गया है कि 2014, 2019 और 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने यही नामांकन दाखिल किया जबकि उनके शैक्षणिक एवं जन्म प्रमाण पत्रों में स्पष्ट रूप से राम कृष्णा गागराई दर्ज है। इतना ही नहीं आवेदन में उल्लेख है कि विधायक ने अपने भाई को भी फर्जी नाम के आधार पर सीआरपीएफ (CRPF) में नौकरी दिलवाई। इस दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों में वास्तविक नाम और प्रयुक्त नाम में भिन्नता पाई गई है। आवेदनकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि राम कृष्णा गागराई के विरुद्ध चोरी, डकैती, हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले लंबित हैं जिनका विवरण आवेदन में संलग्न है। आवेदन में भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471 तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 125A, 8A और 100 के अंतर्गत जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ ही प्रमाण स्वरूप जाति प्रमाण पत्र, नामांकन पत्रों की प्रतियां एवं अन्य दस्तावेज उपलब्ध होने की बात कही गई है। आवेदनकर्ता ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके।

इन्हें भी पढ़ें.