लोकआस्था के महापर्व छठ पर किड विले इंटरनेशनल प्ले स्कूल की पहल, 200 व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण
गम्हरिया के सातबोहनी में किड विले स्कूल ने बढ़ाया सेवा का हाथ, छठव्रतियों की सहूलियत हेतु किया सराहनीय कार्य

गम्हरिया : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले भर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया सतबोहनी क्षेत्र में स्थित किड विले इंटरनेशनल प्ले स्कूल समूह की ओर से शनिवार को छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक व निदेशक पंकज कुमार अक्षय और पायल अक्षय ने संयुक्त रूप से बताया कि यह उनके लिए पहला अनुभव है और इस सेवा कार्य को करते हुए उन्हें अपार संतोष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि छठी मैया और भगवान सूर्यदेव से वे यह प्रार्थना करते हैं कि हर वर्ष उन्हें और अधिक व्रतियों की सेवा का अवसर मिले। इस वर्ष विद्यालय परिवार की ओर से लगभग 200 व्रतियों को पूजन सामग्री प्रदान की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सदस्यों शिवाय अक्षय, आकृति अक्षय, स्तुति अक्षय, शोभा रानी महतो, सुष्मिता पटनायक, हरमीत कौर, डिंपल पांडे, पंपा दास, राज किशोर यादव, कैलाश, विक्की और कमल आदि का विशेष योगदान रहा। यह पहल स्थानीय लोगों के बीच समाजसेवा और धार्मिक आस्था के सुंदर संगम के रूप में सराही जा रही है।