ताज़ा-ख़बर

अपहृत प्लाईवुड व्यवसायी सकुशल बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk15 दिन पहलेअपराध

महिला सहित चार गिरफ्तार

अपहृत प्लाईवुड व्यवसायी सकुशल बरामद

रांची, । कोतवाली थाना पुलिस ने अपहृत प्लाईवुड व्यवसायी अमित गुप्ता को सकुशल बरामद करते हुए एक महिला सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जगरनाथपुर थाना निवासी अमरनाथ तिवारी, तुपुदाना थाना निवासी राजीव सिंह, चुटिया थाना निवासी विशाल सिंह राणा, चुटिया थाना निवासी काजल कुमारी शामिल है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रविवार रात सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास से एक प्लाईवुड व्यवसायी अमित गुप्ता नाम के व्यक्ति का कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ता उसे एक ब्लैक रंग के स्कॉर्पियो गाडी में उठाकर ले गये है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और शहर के सभी रास्ते पर चेक नाका लगाकर गठित टीम ने अपराधियों का पीछा करके शालीमार मार्केट के पास घेराबंदी कर अपराधियों को पकड लिया । साथ में अपहृत प्लाईवुड व्यवसायी अमित गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया।

इन्हें भी पढ़ें.