ताज़ा-ख़बर

लातेहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, टीएसपीसी के छह कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk6 दिन पहलेझारखण्ड

1100 से अधिक गोलियां, चार राइफल और पिस्टल बरामद

लातेहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, टीएसपीसी के छह कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

लातेहार : शनिवार को लातेहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली संगठन टीएसपीसी (त्रितीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के छह बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसाबार-भांग जंगल में छापेमारी कर यह सफलता हासिल की गई। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान बालूमाथ निवासी सबजोनल कमांडर नारायण गंझू उर्फ आदित्य, पांकी निवासी आलोक यादव, लेस्लीगंज निवासी एरिया कमांडर अमित दुबे, चतरा निवासी महेंद्र ठाकुर, चंदवा निवासी संजय उरांव तथा चतरा निवासी इमरान अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से चार राइफल, एक पिस्टल, 1100 से अधिक जिंदा कारतूस, नक्सली पर्चे, मोबाइल फोन तथा सिम कार्ड आदि बरामद किया है। एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार नक्सली किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की तत्परता से उनकी योजना असफल कर दी गई। गिरफ्तार नक्सलियों पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और इन्होंने लातेहार समेत अन्य जिलों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई से टीएसपीसी नक्सली संगठन को तगड़ा झटका लगा है और उनकी गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छापेमारी टीम में डीएसपी विनोद रवानी, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, मनिका थाना प्रभारी शशि, सब इंस्पेक्टर राजा दिलावर, विक्रांत उपाध्याय, रंजन पासवान, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें.