लेस्लीगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय चार अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अफीम की करने वाले थे तस्करी
सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू पुलिस अधीक्षक से मिली सूचना के आधार पर लेस्लीगंज थाना पुलिस ने चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में लेस्लीगंज थाना पुलिस ने तस्करों को प्रेस के समक्ष प्रस्तुत किया। थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि एक सफेद रंग का इरिटिगा कार रजिस्ट्रेशन नं. JH01FV4879 से कुछ लोग डालटनगंज से पांकी की ओर जा रहे है।
इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज के नेतृत्व में बैरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगा कर उक्त वाहन को पकड़ा गया। पूछ-ताछ के क्रम में पता चला कि ये लोग फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चल रहे हैं। पूछ-ताछ के लिए थाना लाया गया। कार में पकड़ाये लोगों के मोबाईल की जांच की गई तो पता चला कि सभी अभियुक्त अफीम डोडा के व्यापार से जुड़े हुए हैं। पुलिस से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चल रहे थे। कार की तलाशी लेने पर कार से ओरिजनल नम्बर प्लेट कार के अंदर छुपाया हुआ मिला। इसका रजि. नं. UP25EL3625 है। जांच के क्रम में पता चला कि ये सभी अफीम डोडा लेने के लिए आये हुए थे।
आने से पूर्व में ही ये लोग ऑनलाईन खाता के माध्यम से पिपराटांड व चतरा के लोगों को करीब आठ लाख रूपया भेजा था। इस संदर्भ में लेस्लीगंज थाना कांड सं.-154/ 25, 26 अक्तूबर 2025, धारा -338 /336 (3)/ 340(2)/3(5) BNS के अन्तर्गत कांड प्राथमिकी यूपी के बरेली जिला अंतर्गत, बारादरी थाना के एजाज नगर वार्ड नं.-75 के अभियुक्त 39 वर्षीय फिरोज अहमद अंसारी, यूपी के बदांयू जिला के अलापुर थाना के 28 वर्षीय शाहनवाज, यूपी के बरेली जिला अंतर्गत बरादरी थाना के एजाज नगर गौटिया के 31 वर्षीय इरफान, यूपी के बदायूं जिला के कादर चौक थाना स्थित भोजपुरी के 40 वर्षीय अभय प्रताप सिंह के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। उक्त सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जप्त समानों में फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ इरिटिगा कार, ओरिजनल नम्बर प्लेट, 04 मोबाईल फोन व 30 हजार रूपए बरामद किए गए हैं। बरामद की गई गाड़ियों में JH 01FV 4879, JH 01FV 4879 व UP25EL3625 शामिल है। छापामारी दल में लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, सअनि जितेन्द्र कुमार लेस्लीगंज रिजर्व गार्ड व चालक शामिल थे।