ताज़ा-ख़बर

लोहरदगा के क्रिकेट खिलाड़ी आशीष कुमार ने रणजी ट्रॉफी से लिया संन्यास, जमशेदपुर के किनन स्टेडियम में तमिलनाडु के विरुद्ध खेला अंतिम मैच

रिपोर्ट: VBN News Desk14 दिन पहलेखेल

आशीष कुमार के योगदान से न केवल झारखंड, बल्कि लोहरदगा के क्रिकेट प्रेमी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

लोहरदगा के क्रिकेट खिलाड़ी आशीष कुमार ने रणजी ट्रॉफी से लिया संन्यास, जमशेदपुर के किनन स्टेडियम में तमिलनाडु के विरुद्ध खेला अंतिम मैच

लोहरदगा : जिले के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी आशीष कुमार ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वह जमशेदपुर के किनन स्टेडियम में तमिलनाडु के विरुद्ध झारखंड की ओर से खेलते हुए अपना अंतिम रणजी मैच खेल रहे थे। इस अवसर पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पदाधिकारियों और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आशीष कुमार को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आशीष कुमार ने झारखंड रणजी टीम से खेलते हुए कुल 46 मैचों में 140 विकेट लिए। यह उपलब्धि लोहरदगा जिले के लिए एक बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है। इस मौके पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू, कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, सचिव आलोक राय, और अन्य पदाधिकारी जैसे विशाल महेंद्रु, रथीनेंद्र नाथ राय, किशोर वर्मा, सतीश वर्मा, दुर्गा प्रजापति, नियाज मलिक, मुकेश दुबे, प्रमोद कुमार, रमेश साहू, प्रवीण प्रसाद, अमित कुमार, और जयजीत चौबे ने आशीष कुमार की क्रिकेट यात्रा की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आशीष कुमार के योगदान से न केवल झारखंड, बल्कि लोहरदगा के क्रिकेट प्रेमी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें.