छुप-छुपकर मिलते पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका
ग्रामीणों ने प्रेमी प्रेमिका को मंदिर में कराई शादी, दोनों ने कहा- खुश हैं; अब हमेशा साथ रहेंगे

रामगढ़/गोला। कुम्हरदगा में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ा तो यह बात सामने आयी कि वह दोनों पांच वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते हैं। इसके बाद ग्रामीणों की सलाह पर प्रेमी युगल शादी करने को राजी हो गए। फिर मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी। इसका वीडियो सामने आया है। मामला गोला थाना क्षेत्र कुम्हरदगा गांव की है। प्रेमी इंदरनाथ महतो पिता नेवालाल महतो गोला थाना के पतरातु गांव और प्रेमिका शिवानी कुमारी (काल्पनिक नाम) पिता सुलतान महतो ने दोनों ही बालिग है। दोनों पिछले पांच साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे। छुप- छुपाकर एक दूसरे से मिलते थे। 17 फरवरी को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। लेकिन दोनों को ग्रामीणों ने देख लिया और प्रेमी युगल शादी करा दी। हालांकि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है। प्रेमी इन्द्रनाथ महतो ने बताया कि इससे पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि लड़की का पूर्व में कही शादी हुआ था लेकिन उनके पति की मृत्यु होने पर अपने मायके कुम्हरदगा में रह रही थी।