इंचागढ़ में अवैध बालू उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई, SDO ने जारी किया विशेष निगरानी आदेश
सीसीटीवी ज़ोन में 24×7 तैनाती, तीन पालियों में दंडाधिकारियों की नियुक्ति, इचागढ़-कुकड़ू बेल्ट में सख़्ती बढ़ी

चांडिल : अनुमंडल में अवैध बालू उठाव, परिवहन और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) द्वारा बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। गोपनीय शाखा के आदेश पत्र संख्या 410/गो.शा. (दिनांक 24.11.2025) के तहत इचागढ़, कुकड़ू और भादुडीह मार्ग पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए विशेष दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह कार्रवाई जिले में अवैध खनन, वन विभागीय नुकसान और राजस्व हानि को रोकने के लिए की गई है। आदेश के अनुसार चार मुख्य लोकेशनों में मिलन चौक-इचागढ़ थाना के बीच, कुकड़ू थाना के आगे, इचागढ़ थाना के पास टीकर गांव क्षेत्र और पातकुम रोड स्थित इचागढ़ अंचल कार्यालय के पास) तीन पालियों में दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक पाली में अलग–अलग दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि 24 घंटे सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके। इन दंडाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस बल और परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी तत्काल सहयोग प्रदान करेंगे तथा परिस्थिति अनुसार अतिरिक्त बल भी उपलब्ध कराया जाएगा। तैनाती का साप्ताहिक रोस्टर भी जारी किया गया है जिसके अनुसार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक A टीम, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक B टीम और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक C टीम गश्त पर रहेगी। सोमवार से रविवार तक पूरे सप्ताह के लिए विस्तृत शेड्यूल निर्धारित किया गया है। एसडीओ चांडिल ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अवैध बालू परिवहन, बिना चालान खनन और रात के समय संचालित होने वाले अवैध ट्रकों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश पत्र ने पूरे अनुमंडल में अवैध खनन माफिया पर कड़ा संदेश भेजा है कि प्रशासन अब लगातार निगरानी रखेगा और उल्लंघन पर तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।