त्योहार से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आदित्यपुर से पांच अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार
देशी कट्टा, राइफल और गोली बरामद, गिरोह के आपराधिक इतिहास से खौफनाक खुलासे

सरायकेला : आगामी त्योहारों के मद्देनज़र अपराध और अवैध हथियारों पर नकेल कसने के लिए सरायकेला-खरसावां पुलिस ने गुरुवार देर रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राममडैया बस्ती के पास छापेमारी कर पांच कुख्यात अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देशी कट्टा, एक (0.315 बोर) राइफल और एक गोली बरामद हुई। सभी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गुप्त सूचना पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पहले करण कुमार सिंह और टुनू लोहार को अवैध कट्टे के साथ धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य तीन साथियों करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा के पास हथियार होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर राइफल और गोली के साथ तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपियों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस पूरे गिरोह से पूछताछ कर अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है। एसपी सरायकेला-खरसावां ने कहा कि त्योहार के दौरान जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित आदित्यपुर थाना पुलिस और सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।