ताज़ा-ख़बर

कामडारा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सामुदायिक भवन से 23 जुआरी गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk7 घंटे पहलेझारखण्ड

बकसपुर गांव में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए 23 लोग, सभी जेल भेजे गए

कामडारा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सामुदायिक भवन से 23 जुआरी गिरफ्तार

गुमला : जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात बकसपुर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में की गई जहां जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। कामडारा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सुमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं, जिससे आसपास के इलाके में शोर-शराबा और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राजु साहु, पंकज कुमार साहु, अमित कुमार, संजीत कुमार चौधरी, रामनरेश सिंह, देवनाथ ओहदार, सुनील कुमार, मनीष कुमार राय, अनुप कुमार साहु, शत्रुघन गंझु, विनोद कुमार साहु, महेंद्र कुमार साहु, अजित कुमार चौधरी, रामप्रसाद ओहदार, प्रदीप कुमार नाग, सुरज कुमार साहु, रितेश गंझु, तुलराज कांशी उर्फ टुल्लू, धीरेन्द्र साह, भोला शर्मा, सुरज साहु, अजय शर्मा और सरफराज आलम शामिल हैं। पुलिस ने मौके से जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश के पत्ते भी जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक प्रक्रिया के बाद गुमला जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.