कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर गिरफ्तार, 15.99 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
एंटी क्राइम चेकिंग में स्कूटी सवार महिला पकड़ी गई, तीन लाख से अधिक की ब्राउन शुगर बरामद

कपाली : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चांडिल (कपाली ओपी) थाना कांड संख्या 03/2026 के तहत की गई है जो एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 17(बी), 21(बी) और 25 के अंतर्गत दर्ज है। पुलिस के अनुसार 4 जनवरी 2026 की संध्या हासाडुंगरी पुल के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी (संख्या जेएच05डीजे-2883) को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी को हासाडुंगरी, काला ईंट भट्ठा के पीछे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान स्कूटी सवार महिला रेशमा परवीण (44 वर्ष) के पास से 15.99 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से स्कूटी और एक एप्पल आईफोन-13 भी जब्त किया है। आरोपी महिला को अवैध रूप से मादक पदार्थ के परिवहन और खरीद-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर 5 जनवरी 2026 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।